¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | बलविंदर को हुआ लक्ष्मी का एहसास, अनुष्का ने रोकी सगाई! | 03 Mar | Zee TV

2025-03-03 59 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा! लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज में फंसी होती है, वहीं बलविंदर को अचानक उसकी मौजूदगी का एहसास होता है और वह घबरा जाता है। दूसरी ओर, मलिष्का डरती है कि उसकी साजिश का राज खुल सकता है। उधर, आयुष और शालू की सगाई के दौरान अनुष्का बीच में आकर सबको चौंका देती है और कहती है कि यह सगाई नहीं हो सकती। नीलम गुस्से में उसे घर से निकालने को कहती है, लेकिन अनुष्का कुछ ऐसा दिखाती है जिससे सभी दंग रह जाते हैं! अब क्या होगा? जानने के लिए देखते रहिए भाग्य लक्ष्मी!